Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

फोन चार्ज करने की खराब आदत आपके फोन को डैमेज कर सकती है Bad habits phone charge

आपका फोन को चार्ज करने की खराब आदत आपके फोन को खराब कर सकती है यह पता है कि आपका फोन चार्ज करना कोई छोटी बात नहीं है  और यह सभी को हर दिन करना पड़ता है लेकिन अगर देखा जाए तो अपने फोन को चार्ज करने के बारे में आप कितना जानते हैं हो ?सकता है कि अनजाने में हुई चार्जिंग की गलत आदतें आपका फोन को पहले ही नुकसान महसूस हुआ है आपको पता हो यदि आप उनमें से किसी के भी आदत में पड़ गए हैं या आपको उससे नुकसान हो गया है तो एक बार देख ले  बुरी आदत नंबर 1:- सार्वजनिक जगह पर सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट का उपयोग करना  देखो बात यह है कि हमको सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट कहां-कहां मिलती है जब हम कहीं घूमने जाते हैं तो रेलवे स्टेशन पर भी मिल सकता है शॉपिंग करने जाते हैं तो मॉल में मिल सकता है हैंडलूम में मिल सकता है ठीक है और भी अन्य सार्वजनिक जगह पर आपको चार्जिंग पॉइंट मिलेंगे लेकिन क्या आप अन्य जगहों पर चार्ज करते हैं तो क्या आपका फोन सुरक्षित है कि आपको सोचना पड़ेगा कभी भी आप कहीं फोन चार्ज करते हैं तो उसके अंदर डबिंग का या तो पॉप का ऐसा आपको अधिसूचना आता है तो आप उसको अप्लाई कर देते हैं लेकिन वह अप

ऊर्जा रूपांतरित करने वाले कुछ उपकरण

ऊर्जा रूपांतरित करने वाले कुछ उपकरण    उपकरण      :    ऊर्जा का रूपांतरण डायनेमो        यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में माइक्रोफोन    ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में लाउडस्पीकर  विद्युत ऊर्जा को ध्वनि सोलर सेल     सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में विद्युत मोटर    विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में विद्युत बल्ब     विद्युत ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में विद्युत सेल      रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में सितार           यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में ट्यूबलाइट      विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में मोमबत्ती        रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा

भारत के पुलिस शाखा का ढांचा और अधिकारियों के रैंक के विषय में जानकारी

रेंज और डिस्ट्रिक्ट विस्तार: डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस(डीजीपी) इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस(IGP) डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस(डीआईजी) डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस(Sy.SP) पुलिस इंस्पेक्टर(PI) पुलिस सब इंस्पेक्टर(PSI) असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(ASI) हेड कांस्टेबल(HC) पुलिस कांस्टेबल लोकरक्षक पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र कमिश्नर ऑफ पुलिस(CP) ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (जेसीपी) डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) पुलिस इंस्पेक्टर (सीनियर)(PI) पुलिस इंस्पेक्टर सेकंड(PI) पुलिस सब इंस्पेक्टर(PSI) असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(ASI) हेड कांस्टेबल(HC) पुलिस कॉन्स्टेबल(पीसी)

संविधान सभा की प्रारूप(Drafting)समिति के सदस्य

अध्यक्ष :                            डॉ बी आर अंबेडकर अन्य सभ्य: गोपाल स्वामी आयंगर  अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर  कन्हैयालाल मुंशी                             मोहम्मद सदाउल्ला  वी एल मितर अस्वस्थता के वजह से उन्होंने अपने पद को त्याग दिया और उनके स्थान पर एन माधवन राव की नियुक्ति हुई डीपी खेतान(डीपी खेतान का 1948 में मृत्यु तथा उनके स्थान पर  टी कृष्णमाचारी को नियुक्त किया गया) सब मिलाकर संविधान सभा के प्रारूप समिति में 7 सदस्य थे जिन्होंने पद को त्याग दिया अथवा मृत्यु हो गई अगर उनको भी मिलाकर देखें तो कुल 9 सभ्य थे

भारत की मिट्टियों को 8 वर्गों में विभाजित किया गया है

मिट्टी के अध्ययन के विज्ञान को मृदा विज्ञान कहा जाता है भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भारत की मिट्टियों को 8 वर्गों में विभाजित किया है जो निम्न है  जलोढ़ मिट्टी: यह नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी है इस मिट्टी में पोटाश की बहुत होती है लेकिन नाइट्रोजन फास्फोरस एवं हियूमस की कमी होती है यह मिट्टी भारत के लगभग 22% क्षेत्रफल पर पाई जाती है यह दो प्रकार की होती है एक बांगर और दूसरा खादर  पुराने जलोढ़ मिट्टी को बांगर तथा नई जलोढ़ मिट्टी को बांगर कहा जाता है  जलोढ़ मिट्टी उर्वरता के दृष्टिकोण से काफी अच्छी मानी जाती है इसमें गेहूं मक्का तिलहन दलहन धान आलू आदि फसलें उगाई जाती है काली मिट्टी इसका निर्माण बेसाल्ट चट्टानों के टूटने फूटने से होता है इसमें चुना मैग्निशियम एल्यूमीनियम आयरन की बहुलता होती है इस मिट्टी का काला रंग टीटेनीफेरस मैग्नेटाइट  एवं जीवांश की उपस्थिति के कारण होता है इस मिट्टी को रेगूर मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है  कपास की खेती के लिए यह सर्वाधिक उपयुक्त होती है इसे काली कपास की मिट्टी भी कहा जाता है अन्य फसलों में गेहूं ज्वार बाजरा आदि को उगाया जाता है 

संविधान के कुछ ऐसे शब्द जिनको समझना मुश्किल है भाग 2

अविश्वास प्रस्ताव:- अविश्वास प्रस्ताव सदन में विपक्षी दल के किसी सदस्य द्वारा रखा जाता प्रस्ताव के पक्ष में कम से कम 50 लोगों का होगा और प्रस्ताव प्रस्तुत करने के बाद 10 दिन के अंदर इस पर आचार विचार होना आवश्यक है चर्चा के बाद अध्यक्ष मतदान द्वारा निर्णय की घोषणा करता है मूल प्रस्ताव मूल प्रस्ताव अपने आप में संपूर्ण प्रस्ताव होता है जो सदन के अनुमोदन के लिए पेश किया जाता है मूल प्रस्ताव किस से बनाया जाता है कि उसे सदन के फैसले की अभिव्यक्ति हो सके निम्नलिखित प्रस्ताव सकते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी अविश्वास प्रस्ताव इस प्रस्ताव के माध्यम से सदन का कोई भी सदस्य मंत्री प्रदेश में अपना विश्वास व्यक्त करता है और यदि यह प्रस्ताव पारित कर दिया जाता है तोहफा दिया राज्यसभा के उपसभापति के निर्वाचन के लिए हटाने के लिए प्रस्ताव विशेषाधिकार प्रस्ताव संसद के किसी सदस्य पेश किया जाता है जब से यह प्रतीत होता है कि मंत्रिपरिषद के किसी सदस्य ने सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है  स्थानापन्न प्रस्ताव जो प्रस्ताव मूल प्रस्ताव के स्थान पर और उसके विकल्प के रूप में पेश किए

संविधान के कुछ ऐसे शब्द जिनको समझना मुश्किल है भाग 1

शून्य काल:- संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के ठीक बाद के समय को शून्य काल कहा जाता है यह 12:00 बजे प्रारंभ होता है और 1:00 बजे दिन तक चलता है शून्यकाल का लोकसभा या राज्यसभा की प्रक्रिया तथा संचालन नियम में कोई उल्लेख नहीं है इस काल अर्थात 12:00 से 1:00 तक के समय को शून्यकाल का नाम समाचार पत्र द्वारा दिया गया है इस काल के दौरान सदस्य अविलंब नीय है महत्व के मामले को उठाते हैं तथा उस पर तुरंत कार्यवाही चाहते हैं नोट वर्तमान में शून्य काल 1:00 से 2:00 बजे तक चलता है  सदन का स्थगन: सदन के स्थगन द्वारा सदन के कामकाज को विनिर्दिष्ट समय के लिए स्थगित कर दिया जाता है यह कुछ घंटे दिन या सप्ताह का भी हो सकता है जबकि सत्रावसान द्वारा सत्र की समाप्ति होती है विघटन: विघटन केवल लोकसभा का ही हो सकता है इससे लोकसभा का अंत हो जाता है अनुपूरक प्रश्न: सदन में किसी सदस्य द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से किसी विषय जिस के संबंध में उत्तर किया जा चुका है कि स्पष्टीकरण हेतु अनुपूरक प्रश्न पूछने की अनुमति प्रदान की जाती है तारांकित प्रश्न: प्रश्नों का उत्तर सदस्य तुरंत सदन में चाहता है उसे तारांकित प्रश्

Full names of some important words related to computers(कंप्यूटर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण शब्दों के पूरे नाम)

ALU Arithmetic Logic Unit. ALGOL Algorithmic Language ASCII American standard Code for Information Interchange BASIC Beginner's All purpose symbolic instruction code BCD Binary coded decimal code CPU   central Processing Unit CAD   Computer Aided design C-DOT Centre for development of telematics CLASS computer literacy And Studies In School COMAL Common algorithmic Language DOS   Disk operating system DTS   Desk top system DTP   Desk top publishing ENIAC   Electronic  Numerical Integrator And Computer FAX Far Away Xerox FLOPS Floating Operations Per Second HLL High Level languages HTML Hyper Text markup language ISH Information super highway LAN   Local Area network LDU   liquid display Unit LISP   List Processing LLL Low Level Languages MICR Magnetic Ink character Reader MIPS Millions of instructions per second MOPS Millions of operation per second MODEM Modulator-Demodulator NICNET National Information Centre Network OMR Op

भारत के महत्वपूर्ण अधिकारियों का मासिक वेतन प्रधानमंत्री के साथ

भारत के महत्वपूर्ण अधिकारियों का मासिक वेतन जैसे कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और आईएएस आईपीएस के साथ:- राष्ट्रपति 500000 उपराष्ट्रपति 400000 लोकसभा अध्यक्ष 400000 राज्यपाल 350000 सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 280000 सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश 250000 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 250000 उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश 225000 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 250000 मुख्य चुनाव आयोग के 250000 महान्यायवादी 250000 प्रधानमंत्री 160000 मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का वेतन उस राज्य की विधानसभा तय करती है यूपीएससी के अध्यक्ष का वेतन 250000 लोकसभा और राज्यसभा के सांसद को प्रतिमाह ₹50000 वेतन मिलता है उनके कार्यकाल के दौरान आईएएस का वेतन 56100 से 250000 प्रति माह तक हो सकता है आईपीएस का वेतन 56100 से 225000 प्रति माह तक हो सकता है

फल का निर्माण कैसे होता है और कुछ फल एवं उसके खाने योग्य भाग

फल का निर्माण अंडाशय से होता है संपूर्ण फलों को तीन भागों में विभाजित किया गया है:- सरल फल जैसे अमरूद केला आदि पुंज फल जैसे रसभरी स्ट्रॉबेरी संगठित फल कटहल शहतूत आदि कुछ फलों के निर्माण में बाह्यदलपुंज दलपुंज या भाग लेते हैं ऐसे फलों को असत्य फल कहते हैं जैसे सेब कटहल आदि कुछ फल एवं उसके खाने योग्य भाग सेब पुष्पासन नाशपाती पुष्पासन आम मध्य फल भित्ति अमरूद फल भित्ति बिजाडासन अंगूर फल भित्ति बिजाडासन पपीता मध्य फल भित्ति नारियल भ्रूण टमाटर फल भित्ति बिजाडासन केला मध्य एवं अंतभित्ति गेहूं भ्रूण एवं भ्रूण कोष काजू पुष्कर वृत्त बीज पत्र लीची एरिल चना बीजपत्र एवं भ्रूण मूंगफली बीजपत्र एवं भ्रूण शहतूत रसीले परीदल पूंजी कटहल परीदलपूंज व बीज अनन्नास परीदलपूंज नारंगी juicy hair

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारतीय न्यायधीश और उनका कार्यकाल

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारतीय न्यायधीश और उनका कार्यकाल:- बेनेगल रामा राव 1952-1953 नागेंद्र सिंह 1973-1988उपाध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 1976 से 1989 अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 1985 से 1988 रघुनंदन पाठक 1989-1991 दलबीर भंडारी 2012 से  अब तक तक इसकी स्थापना हेग नीदरलैंड में 3 अप्रैल 1946 को की गई थी  अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की समिति में 5 अध्याय तथा 70 अनुच्छेद है  इसमें न्यायाधीश की संख्या 15 रखी गई है इनकी नियुक्ति 9 वर्षों के लिए होती है प्रत्येक 3 वर्ष बाद पांच न्यायाधीशों अवकाश ग्रहण करते हैं  कोई भी दो न्यायाधीश एक ही देश के नहीं हो सकते हैं न्यायाधीश अपने में से ही एक अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को 3 वर्ष के लिए चुनते हैं  न्यायालय की सरकारी भाषाएं फ्रेंच तथा अंग्रेजी हैं न्यायालय का कोरम (मतलब कार्यवाही संचालन के लिए न्यायाधीशों की न्यूनतम संख्या) नौ है

Popular posts from this blog

मेरे पापा MY DAD

 आज मेरा मन बहोत विचलित है आज मैं सब को खुश करने का कोशिश करता हू कैसे भी कर के क्योंकि खुशी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है रुपया जोकि 90% परसेंट खुशियों का जरिया होता है क्योंकि बिना पैसे के ना तो आप को इज्जत मिलेगी ना तो घर चलेगी तब मुझे पापा की द्वार किया गया कठिन परिश्रम याद आया पापा घर का खर्चा ठीक से चल सके इसलिए सुबह काम और रात को जमादारी करते है अभी भी कभी कभी करलेते है। उस समय हमको कोई फर्क नही पड़ता था क्योंकि टाइम से हमे सब कुछ मिलता था खाने का पड़ने का लेकिन जो ये सब के लिए काम करते है वही हमेशा उसका उपयोग नही कर पाते है ठीक से कुछ खा नही पाते रात को जल्दी उनको नीद नही आती टेंशन में रहते है शरीर में चिड़चिड़ाहट थोड़ी सी बात पे गुस्सा होजना पिताजी को मैने अक्सर देर रात टेंशन के वजह से जागते हुए देखा है की हमारे बच्चे सही लाइन में नही है घर कैसे चला पाएंगे। आज मेरा भी एक बच्चा है तो मुझे समझ में आया मैं सोचता हू की मेरे बच्चे को कोई तकलीफ़ ना हो उसके लिए डबल ड्यूटी ढूढने का और करने का प्रयास करता हू  कभी कभी ऐसा होता है की पास में एक पैसा नही होता कब जब सैलरी आने को 15 दिन बा

कलम संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है प्रमुख चिन्ह और उनके प्रतीक

आंखों पर बंधी पट्टी और हाथ में तराजू लिए स्त्री न्याय का प्रतीक है  कलम संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है  कमल का फूल संस्कृति एवं सभ्यता का प्रतीक है रेडक्रास डॉक्टरी सहायता एवं अस्पताल का प्रतीक है   लाल झंडा क्रांति या खतरे का सूचक है काला झंडा विरोध का प्रतीक है  पीला झंडा संक्रामक रोग ग्रस्त लोगों को ले जाने वाले वाहन पर लगा झंडा का प्रतीक है  उल्टा झंडा संकट का प्रतीक है  झुका झंडा राष्ट्रीय शोक का प्रतीक है  सफेद झंडा संधि या समर्पण का प्रतीक है लाल त्रिकोण परिवार नियोजन का प्रतीक है  कबूतर पक्षी शांति का प्रतीक है  लाल प्रकाश खतरा या यातायात रोकने का प्रतीक है हरा प्रकाश यातायात को जाने का संकेत है  हाथ पर काला पट्टी शोक विरोध और दुख का प्रतीक है एक दूसरे को काटती दो हड्डियां और ऊपर खोपड़ी बिजली का खतरा   चक्र प्रगति का प्रतीक ओलिव कि शाखा शांति का प्रतीक है

how to make steel chest फौलादी छाती कैसे बनाए

चलो फिर शुरूवात करते है। अपने शरीर को कठोर और आकर्षित बनाने के लिए।  कोई भी वर्क आउट स्टार्ट करने से पहले आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आप नाही योगा कर रहे हैं नाही रनिंग कर रहे हैं इसलिए आपको बॉडीबिल्डिंग करने से १० या १५ मिनट बिफोर वर्कआउट मील लेना होगा अब आप सोचते होंगे कि बिफोर वर्कआउट मील क्या होता है और उसमें क्या करते हैं दरअसल बिफोर वर्क आउट का मतलब होता है कसरत के पहले लिए जाने वाले आहार  क्योंकि आपका उसमें पूर्णता शारीरिक बल का उपयोग होगा और अच्छी तरह से वर्कआउट करने के लिए अच्छी तरह से पाचन हो जाए और स्वास्थ्यवर्धक एवं निश्चित मात्रा में हो जैसे कि पीनट बटर ब्राउन ब्रेड के साथ सैंडविच बनाकर और आप चाहे तो उसके साथ केला बादाम एवं अन्य इस प्रकार की चीजें डाल सकते हैं इसके अलावा आप स्वीट पटेटो यानी कि शकरकंद का उपयोग कर सकते हैं अब बिना समय ब्यतित किए चलते हैं वर्कआउट की ओर..... स्टेप १ आपको कोई भी कसरत को विभाजित करके एवम संख्याबंध तरीके से करना होगा। उदाहरण: जैसे की आपको पुशअप करना है उसे आपको ३ सेट में विभाजित करना होगा और प्रत्येक सेट में आपको आपकी सक्ती एवम छमता अनुसार पुशअ